1.#Opinion: Saturday 01. June 2024 06:00. 3555/ 1. #Narendra Modi: News Updates: PM Modi addresses public meetings in Mayurbhanj, Balasore and Kendrapara, Odisha: Published By: Admin | May 29, 2024, | 13:00 IST//

 

==================================================================================

1.#Opinion: Saturday 01. June 2024 06:00. 3555/ 

1. #Narendra Modi: News Updates:  PM Modi addresses public meetings in Mayurbhanj, Balasore and Kendrapara, Odisha: Published By: Admin | May 29, 2024, | 13:00 IST//

==================================================================================

Comments:

Quote On June 10, Odisha will witness swearing-in of its first BJP CM: PM Modi in Mayurbhanj, Odisha

Quote The land of Mayurbhanj is known for women empowerment: PM Modi in Mayurbhanj, Odisha

Quote You trusted BJD for 25 years, but it broke your trust at every step: PM Modi in Mayurbhanj, Odisha

Quote The corruption of BJD leaders has devastated the farmers of Odisha: PM Modi in Balasore, Odisha

Quote BJD leaders, who once didn't even own a bicycle, now ride in luxury cars: PM in Balasore, Odisha

Quote Workers of all family-run parties in country are at peak of despair: PM Modi in Kendrapara, Odisha

Quote Odisha has given bumper voting for BJP's MPs and MLAs in every phase: PM Modi in Kendrapara, Odisha

==================================================================================

VIDEO: PM Modi addresses a public meeting in Mayurbhanj, Odisha

==================================================================================

VIDEO: PM Modi addresses a public meeting in Kendrapara, Odisha

==================================================================================

Prime Minister Narendra Modi addressed enthusiastic public meetings in Mayurbhanj, Balasore and Kendrapara, Odisha with a vision of unprecedented development and transformation for the state and the country. PM Modi emphasized the achievements of the last decade under his leadership and laid out ambitious plans for the next five years, promising continued progress and prosperity for all Indians.

Declaring his final day of the election campaign in Odisha, PM Modi declared, "After five decades, the country is poised to form a full majority government for the third consecutive time. The development that people had not witnessed for decades has been seen in the past 10 years." Also, PM Modi highlighted the remarkable economic progress made since 2014 and said, "In 2014, we were the 11th largest economy in the world. Today, we are the fifth largest economic power.”


"Before 2014, less than 40 % of villages in the country had proper sanitation. Today, we have achieved the target of 100 %. Previously, LPG connections were available in only 50-55 % of households. Today, almost 100 % of households have been freed from smoke. Until 2014, more than 75 % of rural families did not have access to tap water. Today, approximately 75 % of households receive water through taps. The idea that free food grains and free medical treatment could be available was unimaginable. Today, Modi has made it possible,” said PM Modi highlighting the progressive approach of his government.

Looking forward, PM Modi assured the people that the next five years would be filled with unprecedented achievements. “India will become the third largest economic power in the world. In the next five years, we will witness an ‘Aatmanirbhar Bharat’ in many sectors. We will see a complete transformation of highways, expressways, and railways. This will directly benefit our eastern regions, including Odisha," PM Modi remarked.


Raising concerns over the conspiracy behind health issues of Odisha CM Naveen Patnaik, PM Modi said, “Today, all well-wishers of Naveen Babu are deeply concerned. They are very distressed to see how Naveen Babu's health suddenly deteriorated in the last year. People who have been close to Naveen Babu for years now discuss this with me when they meet. They tell me that Naveen Babu is now unable to make any decisions on his own. People who have been close to Naveen Babu for a long time now believe that there might be some conspiracy behind his deteriorating health.”

PM Modi expressed confidence that the people of Odisha have decided to put an end to 25 years of BJD rule and said, "I am pleased that Odisha has decided to put an end to 25 years of BJD rule. On June 10, Odisha will witness the swearing-in of its first BJP Chief Minister."

Reflecting on the unique cultural heritage of Mayurbhanj, PM Modi praised its tradition of women empowerment. "The land of Mayurbhanj is known for women empowerment. Traditionally, Mayurbhanj has been celebrated because only women pull the chariot of Maa Subhadra here. But now, the daughter of Mayurbhanj is leading our country of 140 crore people. Our President Draupadi Murmu is the first citizen of the country. This is a matter of pride for Mayurbhanj, Odisha, and the entire nation's women."


Reaffirming his commitment to the welfare of the tribal community, PM Modi stated, "The BJP government is dedicated to the pride and welfare of the tribal community. It was the Atal Bihari Vajpayee government that established a separate Tribal Ministry. The BJP was the first to include the Santhali language in the Eighth Schedule. I am the first Prime Minister to visit the village of Lord Birsa Munda. It is the Modi government that declared Lord Birsa Munda's birth anniversary as ‘Janjatiya Gaurav Diwas."

PM Modi assured the farmers and families involved in forest product collection of substantial support. "Many families in this region are engaged in the collection of forest products like ‘Sal’ leaves, ‘Sabai’ grass, and ‘Kendu’ leaves. Odisha BJP guarantees to purchase kendu leaves at 2 rupees per carry and provide a bonus. When our government comes to power, paddy farmers here will receive an MSP of 3100 rupees per quintal."


PM Modi criticized the BJD government for breaking the trust of the people and engaging in corrupt practices. "You trusted the BJD for 25 years, but the BJD has broken your trust at every step. This same BJD government had introduced a law to grab the lands of tribal brothers. Due to pressure from the BJP, they had to withdraw it. The BJD has also looted your mineral resources. Modi established the District Mineral Fund, giving thousands of crores of rupees to Odisha. The BJD committed fraud even with this fund."


During his second public meeting in Balasore, PM Modi highlighted the critical issues plaguing Odisha and reiterated his commitment to development and transparency. PM Modi emphasized the urgent need for change and the pivotal role of the BJP in bringing about this transformation.


PM Modi listed various accomplishments of his government, such as India's enhanced missile power, successful Chandrayaan missions, and the organization of the G-20 summit. He also mentioned the government's effective handling of the COVID-19 pandemic, which positioned India as the world's fastest-growing economy. "This unprecedented trust in Modi's guarantee across the country is based on a strong track record of 10 years," he emphasized.



Targeting the corruption of BJD leaders, PM Modi highlighted the plight of Odisha’s farmers. "The corruption of BJD leaders has devastated the farmers of Odisha. These BJD leaders, who once didn't even own a bicycle, now ride in long luxury cars," he remarked. He promised to eradicate corruption in the paddy markets and ensure fair MSP. PM Modi assured the crowd that the BJP’s promises are always fulfilled, emphasizing transparency and direct benefit transfers. "Every guarantee of Modi reaches 100 %, no scams, no middlemen," he stated.


Speaking about ‘Viksit Bharat’ and Odisha, PM Modi said, "As soon as a BJP Chief Minister is elected here, work will begin to transform the beautiful beaches of Odisha. Every potential for pilgrimage and sea tourism in Odisha will be explored and developed." PM Modi called for unity and support from the people of Odisha. He urged them to vote for the BJP to ensure the state’s development and prosperity. "The departure of BJD is certain on June 4. On June 10, the BJP Chief Minister will take the oath here," he declared.


Addressing his final rally for the 2024 elections in Odisha, PM Modi addressed a massive gathering in Kendrapara, highlighting the transformative journey ahead for the state. PM Modi expressed his confidence in ushering in a new era of development in Odisha post-June 4th. He said, "On June 10th, Odisha will witness the historic oath-taking of the first BJP Chief Minister, who will be a son or daughter of Odisha." He stressed the need for a double-engine government to accelerate Odisha's growth, mirroring the national endorsement of a strong BJP-led government for the third consecutive term.


Highlighting significant achievements, he mentioned, “We made, the world's tallest statue, the Statue of Unity, in India, the world's largest office building in India, Atal Setu, one of Asia's largest sea bridges, Atal Tunnel, one of the world's highest tunnels, the new Parliament building, the National War Memorial for martyrs. A Panchteerth is dedicated to Babasaheb Ambedkar. A memorial for Lord Birsa Munda. A statue of Netaji Subhas Chandra Bose on Kartavya Path in Delhi. Islands in Andaman named after Param Vir Chakra awardees. The implementation of the National Education Policy and the Bharatiya Nyaya Sanhita, replacing the British-made Indian Penal Code.”


PM Modi highlighted the forthcoming political upheaval, predicting a significant disintegration within family-run parties and a new storm in Odisha politics. "The workers of all family-run parties in the country are at the peak of despair," PM Modi remarked, indicating a shift towards a more transparent and people-centric governance model.


"Odisha has given bumper voting for BJP's MPs and MLAs in every phase," PM Modi noted, attributing this to the people's desire for change after 25 years. He articulated Odisha's votes against oppressive and corrupt regimes and for development, transparency, and cultural preservation. "The BJP will come and open all four doors of the Shri Jagannath Temple for devotees," he pledged, reflecting the people's trust in BJP's vision. “Comprehensive development of Odisha is my commitment. To make your life easier and to end your worries is my resolution. And that is why BJP has made very solid promises to Odisha, PM Modi added.


PM Modi concluded his address by urging the people to elect more BJP MLAs ensuring a Viksit Odisha and a Viksit India and said, "Whatever I have to do, I have to do it for you. You are my legacy."

===================================================================================

2.#Read full text speech of Mayurbhanj: You trusted BJD for 25 years, but it broke your trust at every step: PM Modi in Mayurbhanj, Odisha: Published By : Admin | May 29, 2024, | 13:30 IST//

==================================================================================

Comments:

Quote On June 10, Odisha will witness swearing-in of its first BJP CM: PM Modi in Mayurbhanj, Odisha

Quote The land of Mayurbhanj is known for women empowerment: PM Modi in Mayurbhanj, Odisha

Quote You trusted BJD for 25 years, but it broke your trust at every step: PM Modi in Mayurbhanj, Odisha

===================================================================================

जय जगन्नाथ! जय जगन्नाथ! आयो बाबा, बहया मिसी सानम को जोहार गे! भंज भूमि मयूरभंज आपण मानंकु मध्य रे उपस्थित होई मते अत्यंत खुशी लागुची। मां किचकेश्वरी को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम! मैं महाराजा श्रीराम चंद्र भंजदेव और पंडित रघुनाथ मुर्मू जी को भी आदगर पुवर्क नमन करता हूं।

भाइयों और बहनों,

आज ओडिशा में ( ये आपका प्यार अच्छे-अच्छे लोगों को ओडिशा के विषय में पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है। एक सज्जन जो शायद राम दरबार की तस्वीर ले करके आए हैं, कोई बहन ले कर आय़ी हैं, कौन हैं? हां वो बहन ले करके आयी है जरा ले लिजिए भाई, हमारे एसपीजी के लोग अगर पीछे आपने नाम पता लिखा होगा तो मैं आपको चिठ्ठी भेजूंगा। तो आप पूरा राम दरबार ले कर आए हैं। जय श्रीराम,जयश्रीराम। हां दे दिजिए भाई। बहुत बहुत धन्यवाद मुझे इतना उत्तम तोहफा देने के लिए। भारत माता की जय! भारत माता की जय!) आज चुनाव प्रचार का मेरा ये अंतिम दिन है। वैसे भी पूरे देश में कल शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। अभी-अभी मैं बंगाल से आ रहा हूं। मैं देख रहा हूं, चाहे मैं झारखंड जाऊं, चाहे बंगाल जाऊं या चाहे ओडिशा आऊं। मैं कल से दो तीन स्थान पर जा कर आया हूं। औऱ ये अद्भुत उमंग उत्साह ये पक्का कर रहा है तीसरी बार मजबूत, मजबूत मोदी सरकार बनना तय है। ( वहां भी एक बेटी तस्वीर ले कर आय़ी है उसके साथ अन्याय मत करो भाई, वो तो मेरी मॉ का चित्र बनाकर लायी है। थैंक्यू बेटा।थैंक्यू। थैंक्स ए लॉट) साथियों, 5 दशक के बाद लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का देश ने निर्णय कर लिया है। जो विकास लोगों ने दशकों में नहीं देखा था, वो पिछले 10 साल में देखा है। 2014 में 11वें नंबर की इकॉनॉमी में थे, आज हम दुनिया की 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बन गए हैं। 2014 से पहले देश के गांवों में स्वच्छता का दायरा हमारे देश में 40 प्रतिशत ही था।आजादी के इतने सालों बाद, स्वच्छता जैसा काम 40 परसेंट था। आज हम 100 प्रतिशत के लक्ष्य पर पहुंच रहे हैं। पहले एलपीजी कनेक्शन सिर्फ आधे देशवासियों के घरों में था, सिर्फ 50-55 प्रतिशत घरों में था। आज करीब-करीब 100 परसेंट, शत प्रतिशत घरों में महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल चुकी है। 2014 तक देश के 75 प्रतिशत से ज्यादा ग्रामीण परिवारों में नल से जल नहीं आता था। आज करीब 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है। कभी मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज भी मिल सकता है, ये किसी ने सोचा नहीं था। मोदी ने आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज भी दिया है और आने वाले पांच साल यह मुफ्त अनाज मिलता रहेगा।

साथियों,

मैं ऐसी सैंकड़ों बातें बता सकता हूं। लेकिन ये सब तो ट्रेलर है, ट्रेलर है। ( उनको जरा पानी वानी दीजिए। पानी दीजिए, मेरी टीम के डॉक्टर हों तो जरा उनको मदद किजिए। पहले पानी दो उनको, और उनको वहां से बाहर ले जाने का प्रबंध करो भाई। खुले में लाओ जरा उनको। आऱाम से, हड़बड़ी मत करो। आऱाम से। थोड़ी जगह कर दो, उनको हवा मिले ऐसा कर दो। बेटा, तुम थक जाओगी, कब से हाथ हिला रही हो। बेटा मैं तेरे लिए मेहनत कर रहा हूं। जब तुम बड़ी हो जाओगी न तब विकसित भारत तुम्हारी ताकत होगा। मेरी टीम के डॉक्टर पहुंच गए हैं, उनको काम करने दीजिए जरा।बाकी लोग उनको परेशान मत कीजिए।) भारत माता की जय! भारत माता की जय! भारत माता की जय!

साथियों,

आने वाले 5 साल भारत के विकास के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों के होंगे। आने वाले 5 साल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने जा रहा है। आने वाले 5 साल में अनेक क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत बनते देखेंगे। आने वाले 5 साल में शानदार हाईवे-शानदार एक्सप्रेसवे और रेलवे का पूरी तरह से कायाकल्प होते देखेंगे। इसका सीधा लाभ ओडिशा जैसे देश के हमारे पूर्वी हिस्से को होगा।

भाइयों और बहनों,

मुझे खुशी है कि ओडिशा ने भी BJD के 25 साल के राज को फुल स्टॉप लगाना तय कर लिया है। मैं यहां आपका आशिर्वाज लेने आया हूं, साथ साथ मैं आपको निमंत्रण भी देने आया हूं। 10 जून को भाजपा का ओडिशा का मुख्यमंत्री शपथ लेने वाला है। आज पूरा ओडिशा कह रहा है, आज पूरा ओडिशा कह रहा है ओडिशा सर मुख्यमंत्री ओडिया हैबे! ओडिशा सर मुख्यमंत्री ओडिया है! ओडिशा सर मुख्यमंत्री ओडिया है! ओडिशा कह रहा है दुइ थर पदम…दुइ गुण विकास ! ओडिशा के कोने-कोने में एक ही बात सुनाई दे रही है- ओडिशा लोको चाहांती…मोदी गारंटी !

भाइयों और बहनों,

मयूरभंज की ये धरती नारी सशक्तिकरण की धरती है। अभी तक मयूरभंज का जय-जयकार इसलिए होता था क्योंकि यहां मां सुभद्रा के रथ को केवल महिलाएं खींचती हैं। लेकिन अब मयूरभंज की बेटी,140 करोड़ लोगों के हमारे देश भारत का नेतृत्व कर रही हैं। भारत का नेतृत्व कर रही है। हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी, देश की तीनों सेनाओं को कमांड करती हैं। और वो मयूरभंज की बेटी है। ये मयूरभंज के लिए, ओडिशा के लिए, पूरे देश की नारीशक्ति के लिए गौरव का विषय है।

भाइयों और बहनों,

भाजपा सरकार, आदिवासी गौरव, आदिवासी कल्याण इसके लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। ये अटल जी की सरकार थी, जब अलग आदिवासी मंत्रालय बना था। भाजपा ने ही संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल किया था। भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाने वाला अगर देश का कोई पहला प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के गांव गया था, औऱ उस मिट्टी को माथे पर लगाया था वो नरेन्द्र मोदी था। ये मोदी सरकार है, जिसने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। मोदी सरकार ने आदिवासी कल्याण का बजट 5 गुणा बढ़ा दिया। पहली बार उन जनजातियों की सुध ली, औऱ वो लेना वाला भी आपका सेवक मोदी ही है,जो सबसे पिछड़ी हुई हैं उनके लिए पहली बार, 24 हज़ार करोड़ रुपए की पीएम जनमन योजना बनाई है। इस योजना से ओडिशा में भी अति-पिछड़ी आदिवासी जातियों के लिए पक्के घर, स्कूल-अस्पताल, सड़कें ये सारे काम होंगे। बीते 10 सालों में आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालय का बड़ा नेटवर्क हमने बनाया है। मयूरभंज में भी अनेक एकलव्य आवासीय विद्यालय चल रहे हैं।

साथियों,

ओडिशा भाजपा की सुभद्रा योजना की भी बहुत चर्चा है। इसके तहत बहनों को बड़ी मदद दी जाएगी। मोदी की एक और गारंटी है। ये गारंटी 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की है। इससे भी ओडिशा की लाखों बहनों को सीधा लाभ होने जा रहा है। भाजपा सरकार, आपका बिजली का बिल ज़ीरो, सुना न बिजली बिल जीरो, इतना ही नहीं मोदी सरकार आपका बिजली बिल जीरो तो करेगी ही करेगी लेकिन साथ में आप बिजली बेचकर कमाई करने और बिजली से कमाई के लिए भी काम कर रही है। औऱ योजना कैसी है। योजना का नाम है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। आपके छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार 75 हज़ार रुपए से ज्यादा आपको देने वाली है। उस 75 हजार से सोलर पैनल लगाएगें, बिजली पैदा होगी आपकी जरूरत की बिजली मुफ्त में मिलेगी औऱ ज्यादा बिजली सरकार खरीद करके सरकार आपको पैसे देगी। ( सज्जन आप कागज अपना नीचे रखिए) इससे आपको डबल फायदा होगा।

साथियों,

इस क्षेत्र में साल पत्ता, सबाईग्रास और केंदुपत्ता जैसी वन उपज के काम से काफी परिवार जुड़े हैं। ओडिशा भाजपा ने केंदुपत्ता की खरीद 2 रुपया प्रति कैरी करने और बोनस देने की गारंटी दी है। हमारी सरकार आएगी तो यहां धान किसानों को, ओडिशा में जब आप बीजेपी की सरकार बनाएगें, 10 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे तो यहां धान किसानों को 3 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल MSP मिला करेगी। ये गांव गांव जा कर बताओगे? आप गांव गांव जा कर बताओगे? हर किसान को बताओगे? ये बहुत बड़ा निर्णय है, छोटा नही है। मोदी सरकार ने जो वनधन योजना चलाई है, यहां भाजपा सरकार बनते ही, उसको भी ठीक से लागू किया जाएगा।

भाइयों और बहनों,

BJD पर आपने 25 साल भरोसा किया, लेकिन BJD ने हर कदम पर आपके भरोसे को तोड़ा है। यही BJD सरकार आदिवासी बंधुओं की ज़मीन हड़पने के लिए ही कानून लेकर आई थी। भाजपा के दबाव में उसे वो कानून वापस लेना पड़ा। अब इस बार इन्हें मौका मिला, तो ये आदिवासियों की ज़मीन हड़पने का अवसर छोड़ेंगे नहीं। BJD ने आपकी खनिज संपदा को भी लूटा है। मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाकर हज़ारों करोड़ रुपया ओडिशा को दिए। BJD ने इसमें भी घोटाला कर दिया। लोग कह रहे हैं कि ओडिशा का लुटा हुआ पैसा विदेशों तक जा रहा है। लूट का माल ये कहीं भी छिपा लें, मोदी पाई-पाई निकालेगा, ये मोदी की गारंटी है,जिसने जनता को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा। औऱ ये मोदी की गारंटी है। और लूटने वाले ज़िंदगी भर जेल की चक्की पिसेंगे, जेल की रोटी खा कर गुजारा करेंगे, जनता का द्रोह करने वालों के प्रति कोई सिमपैथी नहीं हो सकती है। जनता को लूटने वालो के प्रति कोई हमदर्दी नहीं हो सकती है। औऱ ये देश में बहुत जरूरी है।

भाइयों और बहनों,

BJD सरकार ने सबसे बड़ा धोखा तो महाप्रभु के श्री रत्न भंडार को लेकर किया है। आज ओडिशा ही नहीं, पूरा देश जानना चाहता है कि रत्न भंडार की चाबी गई कहां। जो जांच हुई थी, उसकी रिपोर्ट में किसका नाम है? मैं, मेरे ओडिशा वासियों को विश्वास दिलाता हूं, कि BJD सरकार जो छुपा रही है उसका खुलासा ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद हम करेंगे।

साथियों,

आज नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं। वो ये देखकर बहुत परेशान कि पिछले एक साल में अचानक नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई। बरसों से नवीन बाबू के करीबी रहे लोग अब जब मुझसे मिलते हैं तो जरूर नवीन बाबू की तबियत की चर्चा करते हैं। वो बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। सवाल ये कि नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे क्या कोई षड़यंत्र है क्या? ये उड़ीसा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें, उस लॉबी का हाथ तो नहीं है, जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं? इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है, उठना चाहिए न? पर्दा उठना चाहिए न? इसका पर्दा उठना चाहिए, इसका जांच आवश्यक है। इसलिए दस जून के बाद, ओडिशा में भाजपा के विजय होने के बाद, हमारी सरकार, ओडिशा की भाजपा सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन करेगी। और ये जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत क्यों गिरती जा रही है। उनकी तबियत के साथ ये क्या हो रहा है। सारे तथ्य खोजकर निकाले जाएंगे।

साथियों,

ओडिशा के पास पानी है, आदिवासी क्षेत्रों से होकर पानी बहता है। लेकिन आपको सिंचाई की सुविधा नहीं मिलती। BJD सरकार ने 25 सालों में सिंचाई के लिए यहां कोई बड़ा काम नहीं किया। केंद्र में भी ऐसी सरकारें रही हैं, जिन्होंने सिंचाई के प्रोजेक्ट लटकाए, अटकाए और भटकाए ही हैं। ये सुबर्णरेखा प्रोजेक्ट 1970 से लटका हुआ था। आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया तो कृषि सिंचाई योजना बनाई और ओडिशा के 8 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरु किया। इनमें से 5 पूरे भी हो चुके हैं। डबल इंजन सरकार यहां सिंचाई के कार्यों को भी तेजी से पूरा कराएगी।

साथियों,

ये मोदी सरकार ही है जिसने बादामपाहाड़ क्षेत्र में 100 साल बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरु किया। लेकिन यहां BJD सरकार रेल प्रोजेक्ट्स को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। भाजपा सरकार बनते ही, यहां रेल कनेक्टिविटी और सशक्त होगी।

भाइयों और बहनों,

आने वाला समय ओडिशा का समय है, आने वाला समय पूर्वी भारत का समय है। आपको भाजपा के सभी साथियों को, हमारे जितने भी MLA के उम्मीदवार हैं उन सब को जीताकर, सारे कमल आपको भुवनेश्वर भेजना, इसलिए आशिर्वाद मांगने आया हूं। (मैं अपने सभी MLA साथियों को कहूंगा कि वो आगे आ जाऐं, MLA के जो उम्मीदवार हैं वो एकदम आगे आ जाऐं, MLA के उम्मीदवार आगे आ जाऐं।) मयूरभंज से हमारे साथी नब चरण माझी जी को भी रिकॉर्ड वोटों से जिताकर दिल्ली भेजना है। ( मैं एक मिनट इन सबके बीच फोटो निकाल करके फिर अपना भाषण करता हूं) इनको मिला हर वोट सीधा मोदी को मजबूत करेगा। एमएलए को मिला वोट, ओडिशा के भाग्य को बदलेगा। तो आप ज्यादा से ज्यादा मतदान कराएगें? जरा दोनों हाथ ऊपर करके पूरी ताकत से बताइए, ज्यादा से ज्यादा मतदान कराएगें? सभी पोलिंग बूथों में बीजेपी को जिताएगें? भाजपा की सरकार ओडिशा में बनाएगें? मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगें? अच्छा मेरा एक काम औऱ करेंगे? अरे ठंडे हो गए आपलोग,,जरा हाथथ ऊफर करके बताइए न मेरा एक काम करेंगे? ये चुनाव वाला काम नहीं है करेंगे? ये बीजेपी बीजेडी कुछ नही है,ये मेरा अपना काम है, करेंगे? जरा हाथ ऊपर करके बताइए करेंगे? देखिए यहां से जाने केबाद, गांव गांव में जो देवस्थान होते हैं, जो पूजा घर होते हैं, जो तीर्थस्थान होते हैं वहां जरूर जाना और मोदी की तरफ से परमात्मा के सामने माथा टेकना, ये काम करेंगे? करेंगे? लेकिन मोदी के लिए कुछ भ नहीं मांगना है, मोदी के परिवार के लिए भी कुछ नहीं मांगना है। वहां जाकर परमात्मा से विकसित भारत के लिए आशिर्वाद मांगिए, करेंगे? हमारे भारत के लिए आशिर्वाद मांगेगे? हर तीर्थस्थान में जाएगें? बोलिए, भारत माता की जय! भारत माता की जय! भारत माता की जय!

बहुत बहुत धन्यवाद

==================================================================================

3.#Read full text speech of Balasore: The corruption of BJD leaders has devastated the farmers of Odisha: PM Modi in Balasore, Odisha: Published By: Admin | May 29, 2024, | 13:25 IST//

==================================================================================

Comments:

Quote The corruption of BJD leaders has devastated the farmers of Odisha: PM Modi in Balasore, Odisha

Quote BJD leaders, who once didn't even own a bicycle, now ride in luxury cars: PM in Balasore, Odisha

====================================================================================

भारता माता की..

भारता माता की..

भारता माता की,

जय जगन्नाथ..

जय जगन्नाथ।

ऐठी उपस्थित भाई अउ भौनी मननकू मोर नमस्कार। मैं बाबा विश्वनाथ की नगरी, काशी का सांसद हूं और बालेश्वर तो, शिव धाम के लिए जाना जाता है। बालेश्वर, धान-पान और मीन की धरती है। यहां का पान भी बालेश्वर और बनारस को जोड़ता है। आज बनारस हो या भद्रक हो या बालेश्वर- एक ही धुन है, एक ही गूंज है- फिर एक बार..मोदी सरकार. फिर एक बार (मैं अपनी बात आगे बढ़ाऊं, उसके पहले मैं देख रहा हूं कई लोग चित्र बनाकर लाए हैं, भांति- भांति के, आप पीछे वाले नीचे रखो अपना जरा पुलिस के लोग इसको ले लो सब या कार्यकर्ता ले लो, नीचे रखो आप, नीचे रखो अपना। ये सारे उनके पोस्टर ले जाओ भाई, पीछे लोग परेशान हो रहे हैं, वहां अगर कोई बीजेपी का कार्यकर्ता है तो उन चीजों को लेकर मेरे पास पहुंचा दीजिए। वो लास्ट में जो लेकर बैठे हैं व्हाइट पोस्टर, वो चार लड़के बैठे हैं एकदम पीछे, वो जो चश्मे वाला सज्जन खड़ा है उसके पास, वो नहीं, हां, जो भी सारे, जितने हैं सारे मेरे पास पहुंचा दीजिए भाई। इधर भी कुछ बच्चे हैं जिनके पास कुछ है। जरा इधर देखिए, ये बड़े प्यार से बनाकर लाए हैं, मैं आप सबका आभारी हूं आपके इस उत्तम चित्रों के लिए और जिसके पीछे अपना नाम- पता लिखा होगा, मैं जरूर उनको धन्यवाद की चिठ्ठी भेजूंगा। लेकिन अब मुझे बीच में परेशान मत कीजिए, जिसको देना है तुरंत दे दीजिए, छुट्टी कर दीजिए। एकदम पीछे कोई बच्चा रह गया है। कोई जरा उसकी मदद करे, उसका आगे पहुंचा दीजिए। मैं बहुत- बहुत आभारी हूं आपका कि आप या कोई चित्र बना कर लाता है मतलब दो- तीन दिन उसने मेहनत की होगी। ये प्यार अदभुत है जी, ये प्यार मैं कभी भूल नहीं सकता हूं। मैं ओडिशा के लोगों का खास करके यहां के नौजवानों का, सभी बेटे- बेटियों का हृदय से बहुत- बहुत आभारी हूं।)

भाइयों और बहनों,

मोदी की गारंटी, पूरे देश का ये अभूतपूर्व भरोसा, 10 साल के सशक्त ट्रैक रिकॉर्ड पर है और हमारा बालासोर तो मिसाइल सिटी है। 10 साल में भारत की मिसाइल पावर, कई गुना बढ़ी है। आज हम, ब्रह्मोस मिसाइल विदेशों को निर्यात करते हैं। हमारा चंद्रयान, वहां पहुंचा है, जहां कोई नहीं पहुंच पाया। हमने G-20 का वैश्विक सम्मेलन सफलता के साथ कराया। हमने कोरोना जैसी 100 साल की सबसे बड़ी आपदा का सामना किया। आपदा के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती अर्थव्यवस्था बना।

भाइयों और बहनों,

10 साल पहले, लोगों को लगता था कि घोटालों को रोकना असंभव था। 10 साल में, बिना घोटाले की सरकार मोदी ने चला करके दिखाई है। 10 साल पहले लगता था कि आतंकवाद नहीं थामा जा सकता। हमने देश के बड़े शहरों को बम-धमाकों से मुक्त करके दिखाया है। किसी ने सोचा नहीं था कि जम्मू- कश्मीर में शांति आएगी। हमने 370 की दीवार गिराई, आज वहां लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाता है, रिकॉर्ड मतदान हो रहा है। कोटि-कोटि रामभक्त, रामकाज से जुड़े कारसेवक भी, अयोध्या में मंदिर की उम्मीद छोड़ चुके थे। आज 500 साल का इंतज़ार खत्म हो चुका है। हमारे रामलला टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजे हैं। बोलिए, जय श्रीराम.. जय श्रीराम.. ये भगवान राम का मंदिर बना आप खुश हुए कि नहीं हुए, पांच सौ साल के हमारे सारे पूर्वज हमें आशीर्वाद देंगे कि नहीं देंगे।

साथियों,

समय का अभाव है इसलिए अभी जो मैंने बताया ना, वो तो ट्रेलर है, ट्रेलर.. आने वाले 5 साल में विकास और विश्वास की एक नई रफ्तार देश को देखने का अवसर मिलेगा। हर क्षेत्र में, हर सेक्टर में, आत्मनिर्भर भारत का उदय होते दुनिया देखेगी। भाइयों और बहनों, बीते दिनों ओडिशा के करीब-करीब हर क्षेत्र में मुझे जा करके जनता- जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है और मेरे लिए तो ‘मेरा भारत- मेरा परिवार’ और इसलिए आज हिन्दुस्तान के हर कोने में जा करके, मैं मेरे परिवारजनों के आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मुझे मिला है और हर कोने से एक ही आवाज आ रही है। ओडिशा में मैं जहां- जहां गया, ओडिशा से लोग एक ही बात बताते हैं और बड़े विश्वास के साथ बताते हैं, वो कहते हैं उड़ीसा रे प्रथम थर, हेब डबल इंजीन सरकार। उड़ीसा रे प्रथम थर, हेब डबल इंजीन सरकार। पूरे ओडिशा में एक ही मत है, एक ही सोच है, ओडिया अस्मिता और ओडिशा के विकास के लिए दुइ थरा पद्मा, दुइ गुना विकास। मेरे साथ बोलेंगे दुइ थरा पद्मा.. दुइ थरा पद्मा, दुइ थरा पद्मा। दिल्ली और भुवनेश्वर दोनों जगह जब भाजपा सरकार होगी तो विकास भी तेज़ होगा। इसलिए, इस बार लोकसभा सीट पर BJD उम्मीदवार को लोग वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोगों को लगता है कि बीजेडी वालों को वोट दिया तो बेकार जाएगा और ओडिशा वाले लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि जिसकी दिल्ली में सरकार बन रही है, उसी को वोट देंगे, सही है न। सही है न।

साथियों,

आपने BJD को 25 साल दिए, 25 साल लेकिन उसने विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया। देश के कितने ही राज्य हैं जो इसलिए समृद्ध हैं, क्योंकि वहां बड़ा समुद्री तट है। क्या ओडिशा में समुद्री तट की कमी है क्या? यहां ओडिशा में तो जहां कदम रखो, वहां प्रकृति ही प्रकृति है, प्राकृतिक संपदा है, समृद्धि का भंडार पड़ा है। ओडिशा सिर्फ इसलिए गरीब है क्योंकि इसको पहले कांग्रेस के नेताओं ने लूटा और फिर 25 साल BJD के नेता लूट रहे हैं।

भाइयों और बहनों,

ओडिशा में अरे नई इंडस्ट्री तो छोड़िए, पहले जो यहां इंडस्ट्री लगी थी, वो भी बंद हो गई। सालों-साल यहां सड़कें नहीं बनीं, रेल कनेक्टिविटी, पोर्ट कनेक्टिविटी बन ही नहीं पाई। जो काम हुए हैं, उनमें से ज्यादा काम बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने किए हैं। आपको याद होगा, यहां नीलगिरि रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन नहीं चलती थी। ये तो हमारे सारंगी जी को आपने चुना और आज ट्रेन चल रही है। आज ओडिशा के अनेक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, यहां ओडिशा में भाजपा का मुख्यमंत्री बनते ही, यहां के जो इतने अच्छे बीच हैं, इनके कायाकल्प करने पर काम शुरु होगा। ओडिशा में तीर्थयात्रा और समुद्री पर्यटन की हर संभावनाओं को तलाशा जाएगा और तराशा भी जाएगा।

भाइयों और बहनों,

BJD सरकार ने हमारे मछुआरे साथियों के लिए भी कुछ नहीं किया। यहां मछली का इतना बड़ा मार्केट है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर बेहाल है। मोदी पहली बार, पीएम मत्स्य संपदा योजना लेकर आया है। इससे मछुआरों के लिए नाव खड़ा करने की सुविधाएं बन रही हैं, ताकि मछली बर्बाद न हो। ये भाजपा सरकार है, जिसने देश में पहली बार फिशरमैन के लिए, मछुआरों के लिए, अलग मिनिस्ट्री बनाई, अलग मंत्रालय बनाया है। हमने मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया। ये भाजपा सरकार है, जिसने मछुआरों का बीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया है। ये भाजपा सरकार है, जो मछुआरों की नावों को आधुनिक बनाने के लिए मदद कर रही है। आने वाले 5 साल में हम फिशरीज सेक्टर को और मजबूत बनाने वाले हैं। हम मछली और दूसरे सी-फूड के एक्सपोर्ट और प्रोसेसिंग पर विशेष बल देने वाले हैं। हम सी-वीड और मोती की खेती को बढ़ावा देने वाले हैं। ओडिशा भाजपा ने भी मछुआरों को 10 हज़ार रुपए देने की गारंटी दी है।

भाइयों और बहनों,

BJD नेताओं के भ्रष्टाचार ने ओडिशा के किसानों को बर्बाद कर दिया, जिन BJD नेताओं के पास कभी साइकिल नहीं थी आज लंबी-लंबी गाड़ियों में टहलते हैं। इन लोगों ने किसानों की सहकारी समितियों में भी घोटाला कर दिया। BJD के नेताओं ने किसानों के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा करके लोन ले लिया। लोग कहते हैं इस घोटाले से ही BJD नेता चुनाव लड़ रहे हैं, मतलब आपके ही पैसे मार लिए। धान मंडी में जाओ तो ये लोग आपकी आय में भी कटनी करते हैं, छंटनी करते हैं। जो घोषित MSP है, वो तक पूरा नहीं देते। भाजपा सरकार ये सारे खेल बंद करेगी और ओडिशा भाजपा ने गारंटी दी है, धान का MSP 3 हजार 100 रुपए क्विंटल दिया जाएगा। कितना? जरा बताएंगे मैंने कितना कहा? जरा बोलिए, कितना? जरा उधर से बोलिए, कितना? क्या आप गांव- गांव जाकर किसानों को ये बात बताएंगे? हर किसान को बताएंगे? ये मुद्दा उन तक पहुंचाएंगे? हम 3100 रूपया देंगे, इतना ही नहीं 48 घंटे में आपका पैसा बैंक खाते में जमा हो जाएगा।

साथियों,

मोदी की हर गारंटी शत-प्रतिशत पहुंचती है, कोई घोटाला नहीं, कोई बिचौलिया नहीं। यहां किसानों के बैंक खाते में सीधा पैसा आता है, ये मोदी भेजता है। यहां जो गरीबों के पक्के पीएम आवास बने हैं, इसके लिए पैसा मोदी भेजता है। घर-घर मुफ्त चावल मिल रहा है, इसका पैसा मोदी भेजता है। इन सारे कामों से सबसे बड़ी चिंता अगर किसी की खत्म हुई है, तो मेरी माताओं- बहनों की चिंता खत्म हुई है। अब मोदी की एक और गारंटी है। मोदी 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने जा रहा है। तीन करोड़, हमारे देश में तीन करोड़ दीदी और वो भी नए, लखपति दीदी बनना मतलब यानी हर साल एक लाख रुपए से अधिक की आय होगी, ऐसी दीदियां हमारे देश में बनेंगी। ओडिशा भाजपा ने सुभद्रा योजना के तहत बहनों को आर्थिक मदद देने की शानदार गारंटी दी है। इससे भी बहनों को बहुत मदद मिलेगी।

साथियों,

आज ओडिशा के लोगों के सामने मैं एक संवेदनशील मुद्दा उठा रहा हूं और मैं चाहूंगा कि आप लोग इसे गंभीरता से सुनें और समझें। ये विषय नवीन बाबू की तबीयत से जुड़ा है। आज नवीन बाबू के शुभचिंतक ये देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबीयत लगातार गिरती जा रही है, बिगड़ती जा रही है। जो लोग वर्षों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं, वो बताते हैं कि अब नवीन बाबू अपने आप कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे लोग ये भी आशंका जताते हैं कि नवीन बाबू की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। ये लोगों की आशंका है। तो आप मुझे बताइए, उसकी जांच होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए? होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए? सारी सच्चाई सामने आनी चाहिए कि नहीं चाहिए? और इसलिए 10 जून को जब बीजेपी की सरकार बनेगी, भाजपा की सरकार बनेगी और उड़िया मिट्टी में से निकला कोई बेटा या बेटी 10 जून को शपथ लेने वाला है, सरकार बीजेपी की बनने वाली है, भाजपा की बनने वाली है और भाजपा की सरकार बनने के बाद एक स्पेशल कमेटी गठित की जाएगी। ये कमेटी जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत एक साल में ऐसे कैसे गिर गई, ऐसी खराब कैसे हो गई और जांच करके सारी सच्चाई देश और ओडिशा के लोगों के सामने लाएगी।

भाइयों और बहनों,

4 जून को BJD की विदाई तय है। 10 जून को यहां भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा और मैं आप सबको निमंत्रण देने आया हूं। भाइयों और बहनों, भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले 25 साल में यहां जो-जो घोटाले हुए हैं, उसके पहले कांग्रेस ने जो-जो घोटाले किए हैं, हर एक का कच्चा चिठ्ठा खोला जाएगा। जांच की जाएगी। किसने लूटा है, कहां से लूटा है, कब लूटा है? ये सारा का सारा निकाला जाएगा और ये मोदी की गारंटी है। भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जाएगी और ये मोदी की गारंटी समझिए जिसका लूटा है, उसको लौटाया जाएगा। आपकी हर आकांक्षा पूरी हो, उसके लिए भाजपा के हमारे जितने भी असेंबली के लिए उम्मीदवार खड़े हैं उनको MLA बनाकर भुवनेश्वर भेजना है। (जो एमएलए के कैंडिडेट हैं, एमएलए के कैंडिडेट जरा आगे आ जाएं। एमएलए के सारे कैंडिडेट आगे आ जाएं। आप यहीं रूकिए) अब भद्रक से हमारे साथी अविमन्यू सेठी जी उनको भी संसद भेजना है, अविमन्यू जी आइए। अविमन्यू सेठी जी हमारे लोकसभा के उम्मीदवार हैं। जो दिल्ली में आकर मुझे मजबूत करेंगे और हमारे सबके प्रिय पुराने साथी श्री प्रताप सारंगी जी के परिश्रम और उनकी निष्ठा को फिर सम्मान देना है। (मैं जरा एक मिनट इन सब हमारे उम्मीदवारों के बीच जा करके फोटो निकाल करके, वापस आ करके भाषण शुरू करूंगा)

साथियों,

हमारे इन सभी उम्मीदवारों को कमल के निशान पर बटन दबाकर रिकॉर्ड वोटों से विजयी बनना है। जो भुवनेश्वर जीत करके जाएंगे, वो ओडिशा का भाग्य बदलेंगे, जो दिल्ली जीत कर आएंगे वो ओडिशा का भी भाग्य बदलेंगे और देश का भी भाग्य बदलेंगे। तो आप ज्यादा से ज्यादा मतदान कराएंगे? हर पोलिंग बूथ पर जिताएंगे? अच्छा मेरा एक काम करेंगे? कमाल के लोग हो भाई, जब मैंने इन लोगों के लिए कहा तो बड़े उछल- उछलकर कह रहे थे कि करेंगे मैंने जब कहा मेरा काम करेंगे तब आप ठंडे पड़ गए। मेरा काम करेंगे, ये चुनाव वाला काम नहीं है, करेंगे? पक्का करेंगे? भरोसा करूं? आपकी गारंटी। अच्छा एक काम करना, हमारे यहां शहर में, हर इलाके में, गांव में, हर गांव में, कोई ना कोई देवस्थान होता है, कोई तीर्थस्थान होता है, जहां लोग जाते हैं, अच्छे अवसर पर जाते हैं, पूजा- अर्चना करते हैं, परमात्मा से कुछ मांगते हैं, मेरा एक काम करना है, यहां से जाने के बाद ऐसे सभी देवस्थान पर जाना वहां माथा टेकना, मोदी की तरफ से माथा टेकना है, टेकेंगे? मोदी की तरफ से वहां प्रणाम करेंगे? और मेरे लिए कुछ भी नहीं मांगना है, जाएंगे ना? मेरे लिए कुछ भी नहीं मांगना है, मेरे परिवार के लिए भी नहीं मांगना है। भारत विकसित बने इसलिए आशीर्वाद मांगना है। मांगेंगे? विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगेंगे? प्रार्थना करेंगे?

मेरे साथ बोलिए, भारत माता की..

भारत माता की..

भारत माता की।

बहुत- बहुत धन्यवाद।

===================================================================================

JAI HIND
JAI BHARATHAM
VANDHE MADHARAM
BHARAT MATHA KI JAI.

==================================================================================

Comments

Popular posts from this blog

1.#Opinion: Friday 15, November 2024, 06:00. 3739. / 1. ##Narendra Modi: PM-NEWS UPDATES: AYUSH: Interactive Ayush Pavilion at the 49th India International Trade Fair Showcases Innovations in Health & Wellness: Posted On: 14 NOV 2024 6:49PM by PIB Delhi. / + 4 MORE

1.#Opinion: Tuesday 01, October 2024, 06:00. 3691./ 2. ##Narendra Modi: PM-MEWS UPDATES: PM’s address at the inauguration, dedication & laying of foundation stone of various projects in Maharashtra: 29 Sep, 2024Print News.//

.#Opinion: Monday 04, November 2024, 06:00. 3728./ 2. ##Narendra Modi: PM-NEWS UPDATES: Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises: Honoring Artisans: PM Vishwakarma Yojana: Posted On: 04 NOV 2024 5:31PM by PIB Delhi.//