1.#Opinion: Wednesday 31, Jul 2024, 06:00. 3622./ 1.#PM: News Update: PM addresses inaugural session of ‘Journey Towards Viksit Bharat: A Post Union Budget 2024-25 Conference by Confederation of Indian Industry (CII): Published By : Admin | July 30, 2024 | 13:44 IST.//
1.#Opinion: Wednesday 31, Jul 2024, 06:00. 3622./
1.#PM: News Update: PM addresses inaugural session of ‘Journey Towards Viksit Bharat: A Post Union Budget 2024-25 Conference by Confederation of Indian Industry (CII): Published By : Admin | July 30, 2024 | 13:44 IST.//
=============================================================================
Comments:
Quote “The speed and scale at which our government is building infrastructure is unprecedented”
Quote “Today we are discussing - journey towards Viksit Bharat. This is not just the change of sentiment, this reflects change in confidence”
Quote “India’s growth and stability is an exception to this uncertain world”
Quote “We are ensuring 'Ease of Living' and 'Quality of Life' for all our citizens”
Quote “India’s fiscal prudence despite the pandemic is role model for the world”
Quote “The intent and commitment of our government is very clear. There is no diversion in our direction”
Quote “Our government has no lack of political will. For us, the aspirations of the country and its citizens are paramount.”
Quote “I consider industry, and also the private sector of India, as a powerful medium to build a developed India”
================================================================================
VIDEO: PM Modi's addresses CII post budget conference in Delhi
==================================================================================
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressed the inaugural session of ‘Journey Towards Viksit Bharat: A Post Union Budget 2024-25 Conference’ organized by the Confederation of Indian Industry (CII) at Vigyan Bhawan in New Delhi today. The conference aims to present the outline for the Government's larger vision for growth and the industry's role. More than 1000 participants from industry, government, the diplomatic community and think tanks among others attended the conference in person while many connected from the various CII centers across the country and overseas.
Addressing the gathering, the Prime Minister said that the nation can never fall back when its citizens have achieved stability in every aspect of life and are filled with enthusiasm. He expressed gratitude towards the Confederation of Indian Industry (CII) for inviting him to address the occasion.
Referring to the discussions during the pandemic with the business community regarding apprehensions about the growth, the Prime Minister remembered the optimism that he expressed at the time and mentioned the rapid growth that the country is witnessing today. “Today we are discussing - Journey towards Viksit Bharat. This is not just the change of sentiment, this reflects a change in confidence”, he said, reiterating India’s position as 5th largest economy in the world and rapid strides towards the 3rd place.
The Prime Minister recalled the time when the present government was elected to power in 2014 and highlighted the need of the hour to bring the economy back on track. He pointed out the pre-2014 era when the nation belonged to the list of fragile five economies and was marred by corruption and scams worth lakhs of crores rupees. Without delving into the specifics of the economic conditions outlined by the government in a white paper, the Prime Minister encouraged industry leaders and organizations to review the document and compare it to past economic situations. He emphasized that the current government has elevated India's economy to new heights and rescued it from dire straits.
Putting forth some facts from the recently presented Budget, the Prime Minister compared the current Budget of Rs 48 Lakh Crore with Rs 16 Lakh Crore Budget of 2013-14, an increase of three times. Capital Expenditure, the biggest measure of resource investment was 90 thousand crore rupees in 2004, which was taken to 2 lakh crore in the 10 years upto 2014, a 2 times increase. In comparison, this important indicator has reached beyond Rs 11 Lakh crore today a more than 5 times increase.
Reiterating that his government is determined to look after every sector of the Indian economy, the Prime Minister said, “If you will look at different sectors, you will get an idea as to how India is focussing on each one of them.” Drawing a comparison with the previous government, Shri Modi said in the last 10 years, the budgets of railways and highways have seen an increase of 8 times. Meanwhile, the agricultural and defense budgets have witnessed a jump of more than 4 and 2 times, respectively.
The Prime Minister emphasized that the record increase in every sector’s budget has been carried out after record deductions in tax. The Prime Minister informed, “In 2014, MSMEs earning Rs 1 crore had to pay presumptive tax, now MSMEs with income up to Rs 3 crore can also take advantage of this. In 2014, MSMEs earning up to Rs 50 crore had to pay 30 percent tax, today this rate is 22 percent. In 2014, companies used to pay 30 percent corporate tax, today this rate is 25 percent for companies with income up to Rs 400 crore.”
The Prime Minister said this Union Budget was not just about budget allocation and tax reduction, but also about good governance. Shri Modi recalled that before 2014, big announcements used to be made in the budgets to create a facade of a healthy economy. However, the very announcements did not see the day of light when it came to their implementation on the ground. They were unable to spend even the allocated sum on infrastructure completely, but the headlines used to be made during the time of announcements. Share markets also used to register small jumps, and their governments never prioritized completing projects on time. “We have changed this situation in the last 10 years. You all have witnessed the speed and scale at which we are completing every infrastructure project,” Shri Modi added.
Referring to the uncertainties of the current global scenario, the Prime Minister highlighted the exception of India’s growth and stability. India’s foreign exchange reserve witnessed robust growth and India is showing high growth and low inflation in a low-growth and high-inflation global scenario. He also called India’s fiscal prudence during the pandemic, a role model for the world. India’s contribution to global goods and services export is consistently increasing. He emphasized that India’s contribution to global growth has reached 16 percent despite significant global shocks like the pandemic, natural disasters and wars.
“Nation is moving forward with the resolutions of Viksit Bharat”, PM Modi said as he mentioned that 25 crore people have risen out of poverty in the last 10 years, and emphasized the government’s efforts to increase ease of living and boost quality of life.
The Prime Minister said that the government is highly focused on skill development and employment keeping in mind Industry 4.0 standards. The Prime Minister gave examples of Mudra Yojna, Startup India and Stand Up India campaigns, and informed that more than 8 crore people have started new businesses. He stated that India is home to 1.40 lakh startups employing lakhs of youth. Referring to the much-praised PM Package worth Rs 2 lakh crore in this year’s budget, the Prime Minister said that it will benefit more than 4 crore youth. He explained, “PM Package is holistic and comprehensive. It is interlinked with end-to-end solutions.” Prime Minister Modi further stated the vision behind the PM Package and said that it aims to make India’s manpower and products globally competitive in terms of quality and value. Shri Modi also touched upon the Internship scheme introduced to enhance skill and exposure for the youth, thereby boosting their chances of employment, while at the same time incentivizing those generating employment on a large scale. Therefore, the Prime Minister said, the government has announced incentives in EPFO contribution.
The Prime Minister said that the government’s intent and commitment are very clear and there is no diversion in its direction. The Commitment of ‘Nation First’ is reflected in the 5 trillion dollar economy goal, saturation approach, emphasis on Zero Effect-Zero Defect and pledge of Aatmnirbhar Bharat or Viksit Bharat. He highlighted the focus and emphasis on expansion and monitoring of schemes.
The Prime Minister touched upon the aspect of manufacturing in the Budget. He mentioned Make in India and simplification of FDI rules in various sectors along with multi purpose logistics parks, PLI for 14 sectors. This Budget has announced plug-and-play investment-ready investment parks for 100 districts of the country. “These 100 cities will become new hubs of Viksit Bharat”, he added. The Prime Minister said that his government will also modernize the existing industrial corridors.
Sharing his government’s vision to empower the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs), the Prime Minister said they have addressed the challenges faced by them along with providing them with the required facilities. “We have been working continuously since 2014 to ensure that MSMEs get required working capital and credit, their market access and prospects are improved and they are formalized,” Shri Modi said, adding that they have further ensured tax reduction and less compliance burden for them.
The Prime Minister underlined some points in the budget such as increased allocation for nuclear power generation, Digital Public Infrastructure for agriculture, Bhu-Aadhar card for providing number to land parcels of farmers, Rs 1000 crore venture capital fund for space economy, Critical Mineral Mission, and upcoming auction of offshore blocks for mining. “These new announcements will open new avenues of progress”, he said.
Highlighting that opportunities are being created, especially in the sunrise sectors as India is on the onset of becoming the third-largest economy in the world, the Prime Minister expressed the need to make a name in the Semiconductor Value Chain to play a crucial role in the future. Therefore, the Prime Minister said, the government is laying emphasis on promoting the semiconductor industry. He also touched upon encouraging electronics manufacturing, especially during the present era of Mobile Manufacturing Revolution. He drew parallels in how India transformed into a top mobile manufacturer and exporter from being an importer in the past. PM Modi also mentioned a road map for Green Jobs Sector in India, boosting green hydrogen and e-vehicles industries. Noting that the clean energy initiatives in this year’s budget are being highly discussed, the Prime Minister said that in today's era, both Energy Security and Energy Transition are equally important for the economy and ecology. Referring to the work being done on small nuclear reactors, Shri Modi said that it will not only benefit the industry in the form of energy access but the entire supply chain related to this sector will also get new business opportunities. “Our industries and entrepreneurs have always shown their commitment to the development of the country”, the Prime Minister said expressing confidence that they will play a key role in making India a global player in all the sunrise sectors.
The Prime Minister stressed “Our government has no lack of political will. For us, the aspirations of the country and its citizens are paramount.” Calling India’s private sector a strong medium for creating a Viksit Bharat, the Prime Minister said that wealth creators are the main driving force of India’s growth story. He said India’s policies, commitment, determination, decisions and investments are becoming the basis of global progress. Pointing towards the growing interest in India among global investors, the Prime Minister informed about his call in the recent meeting of the NITI Aayog to the state Chief Ministers for creating investor-friendly charters, bringing clarity in investment policies and creating a conducive atmosphere for investment.
Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Smt Nirmala Sitharaman, Union Minister For Commerce and Industry, Shri Piyush Goyal and President of Confederation of Indian Industry (CII), Shri Sanjiv Puri were present on the occasion.
==============================================================================
2.# Read full text speech:
=============================================================================
CII के प्रेसिडेंट श्री संजीव पुरी जी, यहां उपस्थित इंडस्ट्री के सभी दिग्गज साथी, सीनियर डिप्लोमेट्स, VC के द्वारा देश के अलग-अलग कोने से हमारे साथ जुड़े हुए उद्योग और व्यापार जगत के सभी साथी, अन्य सभी महानुभाव, देवियों और सज्जनों!
अगर युवाओं की सभा होती तो मैं शुरू करता- How is the Josh? लेकिन लगता है ये भी सही जगह है। और जब मेरे देश में इस प्रकार से जीवन के हर क्षेत्र में स्थिरता प्राप्त किए हुए व्यक्ति जोश से भरे हुए हो तो मेरा देश कभी पीछे नहीं हट सकता। आपने मुझे इस कार्यक्रम में निमंत्रित किया, मैं CII का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं। मुझे याद है, pandemic के समय आप और हम चर्चा कर रहे थे, आप में से भी बहुत लोगों के याद होगा। और चर्चा के केंद्र में विषय रहता था- Getting Growth Back, उसी के इर्द-गिर्द हमारी चर्चा रहती थी। और तब मैंने आपसे कहा था कि भारत बहुत ही जल्द विकास के पथ पर दौड़ेगा। और आज भारत किस ऊंचाई पर है? आज भारत, 8 परसेंट की रफ्तार से ग्रो कर रहा है। आज हम सभी discuss कर रहे हैं- Journey Towards Viksit Bharat. ये बदलाव सिर्फ sentiments का नहीं है, ये बदलाव confidence का है। आज भारत, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है, और वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमिक पावर बन जाएगा। मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की एक पहचान बन गई है कि चुनाव के पहले जो बातें करते हैं, चुनाव के बाद भुला देते हैं। लेकिन मैं उस बिरादारी में अपवाद हूं, और इसलिए मैं आपको याद कराता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे टर्म में देश तीसरे नंबर की इकॉनॉमी बनेगा। भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है।
साथियों,
जब 2014 में आप सबने हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया, 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो सबसे बड़ा प्रश्न यही था कि economy को वापस पटरी पर कैसे लाएं? 2014 के पहले की फ्रैजाइल फाइव वाली स्थिति और लाखों करोड़ के घोटालों के बारे में यहां हर किसी को पता है। हमारी इकॉनॉमी की क्या स्थिति थी, इसकी बारीकियां सरकार ने व्हाइट पेपर जारी करके देश के सामने रखी हैं। मैं उसके विस्तार में नहीं जाऊंगा, लेकिन मैं आपसे अपेक्षा करता हूं कि आप जैसे लोग, आप जैसे संगठन उस पर जरूर अध्ययन करें, आपके यहां debate करें कि हम कहां खड़े थे और कैसी बीमारियों के शिकार हो गए थे। भारत और भारत की इंडस्ट्री को उस महासंकट से निकालकर हम इस ऊंचाई पर लाए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बजट आया है, और मैं देख रहा था एक अच्छा document आपका बना है, मैं अभी-अभी देख रहा था, मैं जरूर अध्ययन करूंगा उसका। और जो बजट अभी-अभी आया है, आप भी बजट की चर्चाओं में अभी भी व्यस्त है तब बजट से जुड़े ही कुछ फैक्ट्स मैं आज आपके सामने रखना चाहूंगा।।
Friends,
2013-14 में जब पिछली सरकार का आखिरी बजट आया था, डॉ. मनमोहन सिंह जी की सरकार का लास्ट बजट वो 16 लाख करोड़ रुपए का था। आज हमारी सरकार में ये बजट तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। Capital Expenditure, जिसे resource investment का सबसे बड़ा productive माध्यम कहा जाता है, और उसका आंकड़ा बहुत ही interesting है। 2004 जब अटल जी की सरकार गई। 2004 में UPA सरकार की शुरूआत हुई और UPA सरकार के पहले बजट में Capital Expenditure करीब 90 हजार करोड़ रुपए था। 10 साल सरकार चलाने के बाद यानि 2014 में, UPA सरकार का 10वां वर्ष था, अपने Capital Expenditure का बजट 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा पाई थी, यानि 90 thousand करोड़ से 2 lakh crore। और आज कैपेक्स 11 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। यानि 2004-2014 के 10th year में कैपेक्स किसी तरह दोगुने पर पहुंचा था। जबकि हमारी सरकार में कैपेक्स 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है। और आप अलग-अलग सेक्टर्स को देखेंगे, तो भी आपको सटीक अंदाजा मिलेगा कि आज भारत किस तरह हर सेक्टर की इकॉनॉमी पर फोकस कर रहा है। पहले की सरकार के 10 साल की तुलना में हमारी सरकार ने रेलवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है, हाईवेज का बजट 8 गुना बढ़ाया है, एग्रीकल्चर का बजट 4 गुना से ज्यादा बढ़ाया है, और डिफेंस का बजट 2 गुने से अधिक बढ़ाया है।
और साथियों,
हर सेक्टर में बजट में ये रिकॉर्ड बढ़ोतरी, और साथ-साथ टैक्स में रिकॉर्ड कटौती करने के बाद की गई है। 2014 में 1 करोड़ रुपए कमाने वाली MSMEs को Presumptive Tax देना होता था 1 करोड़। अब 3 करोड़ रुपए तक की आय वाली MSME भी इसका लाभ उठा सकती हैं। 2014 में 50 करोड़ तक कमाने वाली MSMEs को 30 परसेंट टैक्स देना होता था। आज ये रेट 22 परसेंट है। 2014 में कंपनियां 30 परसेंट कॉरपोरेट टैक्स देती थीं, आज 400 करोड़ रुपए तक की आय वाली कंपनियों के लिए ये रेट 25 परसेंट है।
औऱ Friends,
बात सिर्फ बजट एलोकेशन बढ़ाने या टैक्स कम करने की ही नहीं है। बात गुड गवर्नेंस की भी है। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। अब जैसे कोई कमज़ोर व्यक्ति होता है, जिसका वजन कम हो लेकिन उसके शरीर में किसी बीमारी के कारण सूजन आए और पहले की तुलना में जरा कपड़े छोटे होने लग जाए लेकिन क्या उसको हम healthy कहेंगे क्या? वो तंदुरूस्त है ऐसा मानेंगे क्या? वो देखने में भले ही बहुत स्वस्थ लगे लेकिन हकीकत में तो वो कमज़ोर होता ही है। 2014 से पहले के बजट का भी ऐसा ही हाल था। तब बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं इसलिए की जाती थीं कि ये दिखाया जा सके कि अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी है। लेकिन सच्चाई ये थी कि बजट में जो घोषणाएं होती थीं, वो भी जमीन पर पूरी तरह नहीं उतर पाती थीं। ये लोग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए तय की गई राशि को भी पूरी तरह खर्च नहीं कर पाते थे। जब घोषित करते थे तो headline लेते थे। शेयर मार्केट में भी शायद थोड़ा दिखाई देता होगा। योजनाओं को तय समय पर पूरा करने पर भी पहले की सरकारों का कोई जोर नहीं था। हमने 10 वर्षों में इस स्थिति को बदला है। हमारी सरकार जिस स्पीड और स्केल इसके साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रही है, आप सब उसके गवाह हैं, ये अभूतपूर्व है।
साथियों,
आज हम जिस दुनिया में रह रहे हैं, वह बहुत सारी अनिश्चितताओं से भरी हुई है। और ऐसी दुनिया में भारत जैसी growth और stability होना, exception है। ऐसी अनिश्चितता के समय में भी भारत के Foreign Exchange Reserves में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है। आज जब सारे देश Low Growth या High Inflation से जूझ रहे हैं। उन परिस्थितियों में भारत High Growth और Low Inflation वाला इकलौता देश है। इतनी बड़ी महामारी के बावजूद, भारत का Fiscal Prudence पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल है। Global Good and Services Exports में भारत का Contribution लगातार बढ़ रहा है। Global Growth में आज भारत का शेयर 16 परसेंट हो गया है। और आप ध्यान दीजिए, भारत ने ये ग्रोथ तब हासिल करके दिखाई है, जब पिछले 10 साल में इकॉनॉमी को झटका देने वाले अनेक संकट आए, हमारे कार्यकाल में ये भी एक मुसीबत रही। 100 साल की सबसे बड़ी pandemic, दुनिया के अलग-अलग देशों में युद्ध की स्थिति, भारत में बड़ी-बड़ी प्राकृतिक आपदाएं- कभी साइक्लोन, कभी सूखा, कभी भूकंप। हमने हर संकट का मुकाबला किया, हर चुनौती का समाधान किया। अगर ये संकट न आते तो, भारत जहां आज पहुंचा है, उससे भी कहीं अधिक ऊंचाई पर होता और ये मेरा विश्वास, मेरे अनुभव के आधार पर मैं कह रहा हूं।
साथियों,
आज देश, विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल रहा है। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। हम देश के नागरिकों की Ease Of Living पर फोकस कर रहे हैं, हम देश के नागरिकों की Quality of Life पर फोकस कर रहे हैं।
साथियों,
इंडस्ट्री 4.0 को ध्यान में रखते हुए हमारा बहुत अधिक फोकस स्किल डेवपलपमेंट और इम्प्लायमेंट पर हमने केंद्रित किया है। आज देश के युवाओं में एक मिजाज बना है कि अपने दम पर कुछ करके दिखाना है। इसमें मुद्रा योजना हो, स्टार्ट अप इंडिया अभियान हो, स्टैंड अप इंडिया हो, युवाओं की बहुत मदद कर रही हैं। मुद्रा योजना से मदद लेकर 8 करोड़ से ज्यादा साथियों ने पहली बार कोई बिजनेस शुरु किया है। देश में आज करीब 1 लाख 40 हजार स्टार्ट अप्स हैं। और इनमें लाखों युवा काम कर रहे हैं, नए-नए साहस कर रहे हैं। इस बजट में भी जिस दो लाख करोड़ रुपए के पीएम पैकेज की घोषणा हुई है, चारों तरफ उसकी वाहा-वाही हो रही है, खूब प्रशंसा हो रही है। इसका सीधा लाभ 4 करोड़ से अधिक युवाओं को मिलेगा। ये पीएम पैकेज, holistic और comprehensive है। ये टुकड़ों में नहीं है, ये inter-linked है, end to end एक solution है। इसका विजन स्पष्ट है, भारत की मैनपावर globally competitive हो, भारत का product globally competitive हो, और सिर्फ क्वालिटी ही नहीं, बल्कि वैल्यू की द़ृष्टि से भी वो competitive हो। हमारे युवाओं की स्किल बढ़े, उनका एक्सपोजर बढ़े, उन्हें आसानी से रोजगार मिले, इसके लिए हम इंटर्नशिप स्कीम लेकर आए हैं। इम्प्लायमेंट जनरेशन करने वाले आप जैसे जो लोग हैं, उनको लार्ज स्केल पर incentive मिले, इसका भी हमने ध्यान रखा है। इसलिए ही सरकार ने EPFO contribution में incentives की घोषणा की हैं।
साथियों,
हमारी सरकार का intent और commitment एकदम साफ है। हमारे डायरेक्शन में कोई डायवर्जन नहीं है। चाहे नेशन फर्स्ट, ये हमारा commitment हो, चाहे 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनॉमी का संकल्प हो, चाहे saturation approach को हम achieve करने का इरादा लेकर चले हो, चाहे zero effect zero defect की बात हो, चाहे आत्मनिर्भर भारत का हमारा दृढ़ संकल्प हो, चाहे विकसित भारत के विराट संकल्प के लिए हमारी लंबी दौड़ हो। हम इसके लिए पूरे फोकस के साथ काम कर रहे हैं। हम योजनाओं को निरंतर विस्तार देते हैं, उनकी प्रोग्रेस की समीक्षा करते हैं। आप सरकार की अप्रोच, विकास के प्रति हमारे कमिटमेंट को भलीभांति जानते हैं। हम हर बार, नए mile-stone गढ़ रहे हैं। इसलिए, industry से भी मेरी यही अपेक्षा है कि वो सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सरकार के साथ स्पर्धा करें, सरकार को भी पीछे रखकर जीत हासिल करें ये मेरी आपसे अपेक्षा है। पीएम पैकेज की घोषणाएं, ये हम दोनों, चाहे सरकार हो या इंडस्ट्री, इसे हमें साझा दायित्व के रूप में तेज गति से आगे बढाना है। मुझे आप पर पूरा भरोसा है।
साथियों,
इस बार के बजट का एक और पहलू है जो विकसित भारत की हमारी journey को ताकत देगा। ये विषय है- मैन्युफैक्चरिंग। आप सभी ने देखा है कि 10 साल में भारत का मैन्युफेक्चरिंग इकोसिस्टम कैसे transform हुआ है। हमने Make In India जैसा महत्वाकांक्षी अभियान शुरु किया, हमने अनेक सेक्टर्स में FDI नियमों को सरल किया। हमने Multi-modal Logistics Park बनाए, 14 सेक्टर्स के लिए PLI Scheme लॉन्च की। ऐसे निर्णयों ने मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर का आत्मविश्वास नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। अब इस बजट में देश के 100 बड़े शहरों के पास Investment-Ready “Plug And Play” Industrial Parks बनाने की घोषणा हुई है। ये 100 शहर विकसित भारत के नए ग्रोथ हब बनेंगे। सरकार मौजूदा industrial corridors का भी आधुनिकीकरण करेगी। हमारा बहुत बड़ा फोकस, MSMEs पर भी है। इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है। सरकार ने MSME को सुविधाएं देने के साथ ही उनकी चुनौतियों को एड्रेस किया है। MSMEs को जरूरी Working Capital और CREDIT मिले, उनके compliance burden और taxes कम हों, उनकी market excess और संभावनाएं बेहतर हों, MSMEs का formalisation हो, इसके लिए 2014 से ही हमने लगातार काम किया है। इस बजट में भी MSME के लिए नई क्रेडिट गारंटी स्कीम लॉन्च की गई है।
साथियों,
जब बजट आता है तो उसके बाद अक्सर चर्चा कुछ प्रमुख बातों के इर्द-गिर्द ही सिमट जाती है। और ज्यादातर तत्कालीन चर्चा media driven होती है, और वो भी एजेंडा के तहत driven होती है। जब शांत वातावरण होता है तब जाकर के स्थितियों की तरफ नजर गहराई से जाती है। कई बार संबंधित इंडस्ट्री या फिर एक्सपर्ट्स उनका भी थोड़ा बहुत ध्यान जाता है, उसकी बात करते भी हैं। लेकिन बजट की ऐसी बातें मुझे लगता है कि हर क्षेत्र में बार-बार दोहराना जरूरी है, micro level पर भी उसका analysis जरूरी है। अब जैसे बजट में न्यूक्लियर पावर जेनरेशन के लिए एलोकेशन बढ़ाया गया है। हम कृषि में भी Digital Public Infrastructure बनाने जा रहे हैं। हम किसानों को जमीनों के नंबर देने के लिए भू-आधार कार्ड भी देने जा रहे हैं। स्पेस इकॉनॉमी के लिए भी 1000 करोड़ रुपये के वेंचर-कैपिटल की व्यवस्था की गई है। बजट में Critical Mineral Mission की भी घोषणा की गई है। हम जल्द ही Mining के Off-shore Blocks के पहले चरण की नीलामी शुरू करने वाले हैं। ये सारे ऐलान प्रगति के नए रास्ते खोलेंगे, नए अवसर बनाएंगे।
Friends,
आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने वाला है, तो नए सेक्टर्स में भी संभावनाएं बन रही हैं। विशेष रूप से हमारे सनराइज सेक्टर्स में। आप जानते हैं, टेक्नोलॉजी ही वर्तमान है, टेक्नोलॉजी ही फ्यूचर है। आज जो भी देश semiconductor value chain में अपनी जगह बनाएगा, वो भविष्य में बड़ी भूमिका में रहेगा। और इसीलिए हम भारत में इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी तरह हम इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को भी encourage कर रहे हैं। आज Mobile Manufacturing Revolution का दौर है। एक जमाने में जो भारत, मोबाइल फोन्स का इंपोर्टर था, वो आज दुनिया के Top मोबाइल manufacturer और exporter में स्थान ले चुका है। भारत में हमने Green Jobs Sector के लिए एक बहुत बड़ा रोडमैप तैयार किया है। हम ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ऐसे अनेक सेक्टर्स को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम सूर्यघर योजना इतनी बड़ी योजना है, इतने vendors की जरूरत है, और सरकार एक-एक घर को 75 हजार रूपये देने वाली है। ये अपने आप में एक बहुत बड़ा revolution होने वाला है। इस बजट में क्लीन एनर्जी के लिए उठाए गए कदमों की खूब चर्चा हो रही है। आज के दौर में energy security और energy transition दोनों ही economy और ecology के लिए इतने ही महत्वपूर्ण हैं। लेकिन इसके साथ ही हम small nuclear reactors पर भी काम कर रहे हैं। इससे ना सिर्फ energy access के रूप में industry को लाभ होगा, बल्कि इस सेक्टर से जुड़ी पूरी सप्लाई चेन को भी बिजनेस की नई संभावनाएं मिलेंगी। हमारी industries और entrepreneurs ने हमेशा देश के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। मुझे विश्वास है कि मैंने जिन भी सनराइज सेक्टर्स का जिक्र किया है, उन सभी में आप भारत को ग्लोबल प्लेयर बनाने वाले हैं। और ये मेरे लिए ग्लोबल प्लेयर शब्द भर नहीं है जी...मैं साफ मानता हूं मेरा देश ग्लोबल प्लेयर बनेगा।
साथियों,
हमारी सरकार के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है, और उससे तो आप भी परिचित है। हमारे लिए देश और देशवासियों की आकांक्षाएं, उनके aspirations ये हमारे लिए सर्वोपरि हैं। मैं इंडस्ट्री को, भारत के प्राइवेट सेक्टर को भी, विकसित भारत बनाने का एक सशक्त माध्यम मानता हूं। मैं आप जैसे साथियों को, wealth creators को भारत की ग्रोथ स्टोरी का प्रमुख ड्राइविंग फोर्स मानता हूं। और मैं लाल किले से भी गर्व के साथ इसका जिक्र करने में संकोच नहीं करता हूं।
साथियों,
पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर है, आप सब पर है। आज भारत की नीति, भारत की निष्ठा, भारत का निश्चय, भारत के निर्णय और भारत में हो रहा निवेश पूरे विश्व की प्रगति का आधार बन रहा है। दुनिया भर के investors यहां आने के लिए लालायित हैं। World Leaders भारत को लेकर positivity से भरे हुए हैं। ये भारत की इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन मौका है, ये गोल्डन चांस है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है। मैंने नीति आयोग की बैठक में भी अभी जब मुख्यमंत्रियों से मीटिंग हुई तो मैंने उनसे कहा है कि इन्वेस्टर फ्रेंडली चार्टर तैयार करें हर राज्य। राज्यों के बीच एक healthy competition हो, investment को आकर्षित करने के लिए। और मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे देश का एक भी राज्य पीछे रह जाए। निवेश के लिए नीतियों में और स्पष्टता लाएं, बेहतर माहौल बनाएं, good governance का अहसास हर कदम पर होना चाहिए ताकि निवेशक, देश के हर राज्य में जा सकें।
साथियों,
मैं गत 10 वर्ष के अनुभव के आधार पर और विश्व की स्थितियों को बारीकी से जानने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि देश जब आज़ादी की शताब्दी मनाएगा, भारत की आज़ादी के जब 100 साल होंगे, वो शताब्दी हम विकसित भारत के रूप में मनाएंगे। हम गरीब देश के रूप में आजाद हुए थे, हम लुट चुके थे। दुनिया में जो कोई भी लूटना चाहता था, लूट रहा था, आखिरी moment तक लूटे गए थे, और फिर हमने हमारी यात्रा शुरू की थी। 100 साल के भीतर-भीतर सारे अवरोधों को पार करते हुए, संकल्पों को चरितार्थ करते हुए शताब्दी विकसित भारत की मनाकर के ही रहेंगे। हम रहे ना रहे, हमारी पीढ़ियां आने वाली विकसित भारत को गर्व से जिये, ये सपने लेकर चल रहे हैं। आइए हम सब मिलकर आगे बढ़े, अपने भारत को विकसित बनाएँ और इस संकल्प को सिद्धि पर ले जाने के लिए जीवन में आपको अपने पास ईश्वर ने जो भी दिया है उसका उत्तम से उत्तम हम समाज को, देश को फिर से अर्पित करें। इसी एक भावना के साथ आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
====================================================================================
Comments
Post a Comment